Wednesday, April 29, 2009

बन्दर भी आइसक्रीम खाता है.



आज कल की गर्मी का एहशाश किसे नही है, हम इंसानों के द्वारा फैलाये गए प्रदुषण हम ख़ुद तो झेल रहें हैं साथ मैं औरो को भी परेशां कर रहे हैं, अब इस बन्दर बचारे को ही देख लीजिये वैसे तो ये श्रीमान चिडियाघर के अन्दर पाए जाते हैं, जहाँ पर चिडियाघर का प्रसाशन कहता है की सभी जानवरों को गर्मी से बचने के लिए जरुरी इंतजाम किया गया है, लेकिन सारे इंतजामों को छोड़कर के ये श्रीमान एक छोटे से बच्चे की आइसक्रीम छीन कर के ख़ुद पेड़ पर चढ़ कर के कैसे खा रहे हैं ।

इस गर्मी से बचने के लिए हमें आइसक्रीम, एयर कन्डीशन, कूलर आदि का सहारा छोड़ कर के प्रकृति के सहारे को पकड़ना पड़ेगा।

1 comment: