Wednesday, April 29, 2009

बन्दर भी आइसक्रीम खाता है.



आज कल की गर्मी का एहशाश किसे नही है, हम इंसानों के द्वारा फैलाये गए प्रदुषण हम ख़ुद तो झेल रहें हैं साथ मैं औरो को भी परेशां कर रहे हैं, अब इस बन्दर बचारे को ही देख लीजिये वैसे तो ये श्रीमान चिडियाघर के अन्दर पाए जाते हैं, जहाँ पर चिडियाघर का प्रसाशन कहता है की सभी जानवरों को गर्मी से बचने के लिए जरुरी इंतजाम किया गया है, लेकिन सारे इंतजामों को छोड़कर के ये श्रीमान एक छोटे से बच्चे की आइसक्रीम छीन कर के ख़ुद पेड़ पर चढ़ कर के कैसे खा रहे हैं ।

इस गर्मी से बचने के लिए हमें आइसक्रीम, एयर कन्डीशन, कूलर आदि का सहारा छोड़ कर के प्रकृति के सहारे को पकड़ना पड़ेगा।

Monday, April 27, 2009

जय हो मां गंगा



नमस्कार मेरे मित्रो ये मेरी अपनी फोटो है , गंगा जी के किनारे ऋषिकेश से १० किलोमीटर आगे, कैसा लग रहा हूँ मैं।

जय हो मां गंगा

Saturday, April 25, 2009



ये तस्बीर है दोपहर के समय मैं गाजीपुर मैं शराब के ठेके के सामने बैठे उस लड़के की जो बियर की बोत्त्ले जमा करके अपने घर का कर्च चलता है।

नमस्कार ये मेरा पहला कदम, पुरे भारत को जल प्रदुषण से बचने के liye

नमस्कार ये मेरा पहला कदम, पुरे भारत को जल प्रदुषण से बचने के लिए