Sunday, December 11, 2016

घर और दुकान, नहीं हो रहे हैं सस्ते -Delhi And NCR

पुरे देश में नोट बंदी के चक्कर मैं मंदी छा जाने वाली अफवांहे  तेजी से रफ़्तार पकड़ चुकी है, मगर मंदी है कँहा , किसी को नहीं पता , बल्कि मेरे हिसाब से तो बहुत सी वस्तुओं के दामों मैं भारी रूप से बड़ोत्तरी देखी जा रही है. 

मैं Delhi -NCR  की बात करू तो बाजार मैं निवेशक नहीं हैं, बावजूद इसके Property के मूल्यों में  कोई गिरावट नहीं हैं।  

हाँ ये जरूर है की बैंको के सर्टीफाइड valuer अपनी रिपोर्ट में Property की कीमत को लगभग 20 % कम कर चुके हैं. जिसकी वजह से बैंको को लोन देने में असुविधा के साथ साथ नुकसान भी हो रहा है।  

लेकिन गाज़ियाबाद , नोएडा , ग्रेटर नोएडा में चल रहे नए प्रोजेक्ट में घर और दुकान की कीमत में कोई भी गिरावट नहीं है. ग़ाज़ियाबाद , नोएडा , ग्रेटर नोएडा में तेजी से बढ़ रहे रिहायसी इलाके लोगो को अपनी और आकर्षित भी खूब कर रहे हैं।

बड़े -बड़े डेवलपर के अलावा आज कल बहुत से छोटे डेवलपर भी Property Market में अफोर्डेबल हाउस के साथ अपनी जगह लोगो के बीच बना चुके है।